गाजीपुर सहित कई जिलाधिकारियों का तबादला,गाजीपुर की नई डीएम होंगी

गाजीपुर सहित कई जिलाधिकारियों का तबादला, गाजीपुर की नई डीएम होंगी

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात जिलाधिकारी सहित 14 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए। सात जिलाधिकारियों को योगी सरकार ने दूसरे जिलों में फिर से जिलाधिकारी बना दिया है। हरदोई, बाराबंकी, मीरजापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही व संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं।
डा. आदर्श सिंह-डीएम बाराबंकी-प्रभारी आयुक्त झांसी मंडल

मंगला प्रसाद सिंह-डीएम गाजीपुर-डीएम हरदोई

अविनाश कुमार-डीएम हरदोई-डीएम बाराबंकी

दिव्या मित्तल-डीएम संतकबीरनगर-डीएम मीरजापुर

आर्यका अखौरी-डीएम भदोही-डीएम गाजीपुर

नवनीत सिंह चहल-डीएम मथुरा-डीएम आगरा

ईशा दुहन-उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण-डीएम चंदौली

पुलकित खरे-डीएम पीलीभीत-डीएम मथुरा

प्रवीन कुमार लक्षकार-डीएम मीरजापुर-डीएम पीलीभीत

गौरांग राठी-उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर निगम
अलीगढ़-डीएम भदोही
प्रेम रंजन सिंह-उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास
प्राधिकरण-डीएम संतकबीरनगर
प्रभु नारायण सिंह-डीएम आगरा-प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त
रणवीर प्रसाद-सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त तथा आयुक्त चकबंदी-आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ तथा निदेशक नगर भूमि सीमारोपण
अजय चौहान-आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण व सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग-सचिव लोक निर्माण विभाग

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.