21 से होगा शुभारंभ,19 दिनों तक चलेगा रामलीला
गाज़ीपुर। 21 सितंबर बुधवार को शाम 7 बजे से गाज़ीपुर की अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में तुलसीदास रचित राम चरित मानस के आधार पर रामलीला मंचन का कार्यक्रम परंपरागत तरीके से शुभारंभ होगा। जो 19 दिनों तक चलेगा।
वन्दे वाणी विनायकों आदर्श रामलीला मंडल, रायबरेली के कलाकारों द्वारा अति प्राचीन रामलीला चबूतरे पर 21 सितंबर से धनुष मुकुट पूजन एवम नारद मोह लीला का सजीव मंचन किया जाएगा। उसके पूर्व अतिथियों द्वारा राम चबूतरे पर परंपरागत तरीके से आरती पूजन का कार्यक्रम भी किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि इस बार की ये चलायमान रामलीला 19 दिनों तक शहर के विभिन्न चिन्हित स्थलों पर मंचित की जाएगी, 5 अक्टूबर को लंका मैदान में रावण दहन का भव्य कार्यक्रम भी होना सुनिश्चित है।