स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज की वोकेसनल कोर्स की परीक्षा सम्पन्न


गाजीपुर। महाविद्यालय के स्नातककला वह वाणिज्य संकाय के द्वितीय सेमेस्टर की वोकेसनल डिप्लोमा पाठ्यक्रम “फिजिकल फिटनेस एंड जिम ट्रेनर” तथा “योगा” की प्रायोगिक परीक्षा 20 मई को सम्पन्न हुई। उक्त विषय से डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए छात्रों में अति उत्साह था। बीए द्वितीय सेमेस्टर में कुल 943 छात्र रजिस्टर्ड हैं, जिसमें ट्रेनर का कोर्स करने के लिए 878 और योग डिप्लोमा कोर्स के लिए 45 छात्र पंजीकृत हैं। इनमें 33 छात्र अनुपस्थित थे इनका प्रेक्टिकल और सत्रीय कार्य पुस्तिका की जांच 15 सितंबर से ही अनवरत चल रही थी, जो 20 सितंबर को समाप्त हुई। प्रेक्टिकल की मुख्य जिम्मेदारी शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष रामधारी राम, खेल प्रशिक्षक संजय कुमार राय के अलावा बाह्य परीक्षक NIS कोच प्रदीप कुमार राय और पुनीत सिंघल थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.( डॉ) वीके राय ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दिशानिर्देशों के अनुरूप वोकेशनल कोर्स की लिखित परीक्षा 40 तथा प्रायोगिक परीक्षा 60 अंकों की थी, जिन छात्रों को जिम ट्रेनर और योगा ट्रेनर का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा, यह उनके भविष्य में रोजगार से जुड़ने में अवश्य ही सहायक होगा और यही नई शिक्षा नीति की उपादेयता भी है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.