रामलीला समिति चकिया की बैठक सम्पन्न

गाज़ीपुर(करंडा)।दशहरे के मद्देनजर क्षेत्र की सभी रामलीला समिति तैयारीयो में लगी हुई है। इसी कड़ी में क्षेत्र की मशहूर रामलीला समिति चकिया की बैठक की गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष- यशवन्त पाण्डेय, उपाध्यक्ष- राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष- राधेश्याम पाण्डेय, प्रबन्धक- राजेश पाण्डेय, महामंत्री- धर्मनाथ पाण्डेय आदि लोगो के साथ समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। सदस्यो को उनकी दायित्व को बताया गया। बता दें कि समिति पिछले दो महीने से अपने अभिनयकर्ताओ को अभ्यास कराने लगी है। महातिम पाण्डेय द्वारा स्थापित यह समिति सन 1998 ई0 से ही अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है। मौनी बाबा धाम से लगभग 1.5 किमी दक्षिण चकिया गांव चकिया जहां रामलीला सम्पन्न होती है।





