

गाजीपुर। छात्रनेता व समाजसेवी फ़हद वहीद ‘फ़ैज़’ ने अपना जन्मदिन महिला अस्पताल में हर साल की तरह इस साल भी मरीजों में फल, दूध, जरूरतमंदों को भोजन कराकर और रक्दान कर किया। समाजसेवी व छात्रनेता फ़हद वहीद ‘फ़ैज़’ ने कहा की ये लोगों का प्यार और सम्मान है कि मेरे द्वारा दृढ़ता से विचलित हुए अग्रीण रहते हुए ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। निश्चित रूप से जब भी किसी ज़रूरतमंद को मेरी आवश्यकता रहेगी हम और हमारी टीम तैयार रहेंगे। इस दौरान मुलायम यादव, इरशाद अहमद, रजनीष मिश्रा, तस्लीम फ़राज़, हैप्पी राय, तंज़ील रज़ी, अंकुर पांडेय, राशिद, रोहित यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, दिव्यप्रकाश सिंह व राहुल मिश्रा आदि उपस्थित रहें।






