प्रधान संघ ने नवागत डीएम का किया स्वागत,कहा….

गाजीपुर। प्रधान संघ गाजीपुर के जिलाअध्यक्ष मदन सिंह यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मुलाकात किया। इस दौरान डीएम को बुके देकर उनका स्वागत-अभिनंदन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष द्वारा वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान सही ढंग से कार्य करें, अधिकारी प्रधानों का सहयोग करेंगे। यदि किसी भी ग्राम पंचायत में घोटाले की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानों के खिलाफ हमेशा गलत तरीके से कार्रवाई करते हुए उनका उत्पीड़न किया जाता रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रधानों से कमीशन की मांग की जाती है, ऐसे में निर्माण कराने में कठिनाई हो रही है।

उन्होंने बतया कि सदर ब्लाक के कैथवलिया ग्राम पंचायत में योगी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं में सुमार समुदायिक शौचालय का निर्माण प्रधान इश्तियाक हुसैन द्वारा कराया गया था। लेकिन सरकार के अंधभक्त पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा सामुदायिक शौचालय को गिरवा दिया गया, जबकि प्रधान ने लाखों रुपए की लागत से निर्माण कराया था। डीएम ने आश्वासन दिया कि जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरा मामला ग्राम पंचायत भदौरा में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन लापरवाह लेखपाल की मनमानी की वजह से पंचायत भवन का निर्माण रोक दिया गया है। प्रधान संघ ने मांग उठाया कि जिस जमीन पर पंचायत भवन, समुदायिक शौचालय बना है, उस पर नाम दर्ज किया जाए, जिस पर डीएम ने सहमति जताई। प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि जनपद में बेहतर काम करने के लिए सभी प्रधान सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्रधान प्रदीप यादव, मैनेजर यादव, अवधेश, संजय यादव, राजेश यादव, मोहन यादव, जवाहिर बिंद, रमेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष सैदपुर रजई यादव, ब्लाक अध्यक्ष जमानिया रामानंद यादव, सोनू कुशवाहा, छांगुर, ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मदाबाद बृजलाल यादव, रामविलास अमलदारी, विनोद यादव, श्यामबिहारी, राकेश यादव, सुभाष यादव सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे। प्रधान संघ गाजीपुर के जिलाध्यक्ष मदन सिंह यादव ने जनपद के समस्त प्रधानों से अपील किया है जिस भी ग्राम प्रधान की कोई समस्या हो, अपने पैड पर लिखित संगठन को अवगत कराए, उसका समाधान कराया जाएगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.