सांसद ने वितरण किया उपकरण, कहा….

सांसद ने वितरण किया उपकरण,कहा….

गाज़ीपुर(बाराचवर)।सेवा पखवाड़ा के आठवें दिन आज शनिवार को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा वाराचवर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित शिविर मे बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दिव्यांग जनो मे 52 हस्तचालित ट्राई साइकिल तथा 1अंध छड़ी का वितरण कर उनके जीवन को सुगमता प्रदान किया।उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश मे ऐसा नेतृत्व है जो दिव्यांग जनो की भी चिंता करता है।उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनो कि चिंता करना देवताओं की चिंता करना है।जो जनप्रतिनिधि अगर अपने काम से क्षेत्र की जनता को संतुष्ट कर दे वही सच्चा जनप्रतिनिधि है। आत्मनिर्भर भारत का रास्ता खेत खलिहान, जंगल जमीन से होकर गुजरता है।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक कालीचरण राजभर,श्यामराज तिवारी, ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर ब्लाकप्रमुख ब्रजेंद्र सिंह,मनोज गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता,कृष्णानन्द राय, शशिकान्त शर्मा,शिवशंकर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह,मनोज राय, सविता सिंह,हिमांशु राय,नथुनी सिंह,कृपाशंकर सिंह,अभिषेक सिंह मिंटू ,विजय नरायन शर्मा, टुनटुन सिंह,धर्मेंद्र सिंह,रुपेश सिंह,देवेन्द्र सिंह देवा,प्रसून सिंह,फैजान अंसारी, पप्पू महंथ,पप्पू प्रधान, विजय शंकर गीरी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।संचालन दीपक सिंह ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.