कोई भी महिला के साथ हिंसा करता है तो तत्काल 112 पर सूचित करें

गाजीपुर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ द्वारा सैफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत महिला सुरक्षा बचाव एवं सशक्तीकरण, 1090 टोल फ्री द्वारा महिलाओ से हो रहे उत्पीड़न को रोकने व महिलाओ पर हो रहे अत्याचारो पर बचाव हेतु जन जागरूकता के माध्यम से जनपद में पुलिस स्टेशनो, महिला थाना, पुलिस अधीक्षक ऑफिस, जिलाधिकारी कार्यालय, ब्लॉक, तहसील स्तर, बस स्टेशन एवं अन्य बस स्टेशनो, जिला अस्पताल एवं बाजारो, चट्टी चौराहो, पंचायत स्थलो, मुख्य स्थलो एवं प्रमुख स्थानो पर 21 सितम्बर से 22 अक्टूबर तक कार्यक्रम वीमेन पावर लाइन 1090 का जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम कालाकर श्रीमंत समानानतर कला मंच संतोष सिंह द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक स्थान बहरियाबाद थाना बहरियाबाद, सादात थाना सादात, तहसील जखनियॉ में, मुढ़ियारी, ब्लॉक जखनियॉ, जलालपुर धनी थाना भुड़कुडा, जखनियॉ थाना कोतवाली, थाना शादियाबाद एवं नगर पंचायत सादात में कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगो में सरकार की महत्वपूर्ण योजानाओं का भी गीत नाट्य बिरहा के माध्यम से किया गया। जिसमें महिलाओं के लिए संदेश के रूप में बताया जा रहा है कि जब कोई व्यक्ति फोन के माध्यम से छेड़छाड़ या उत्पीड़न इन्टरनेट, सोशल नेटवर्किग वेबसाइट, रास्ते पर पीछा कर रहा हो, घरेलु हिंसा कर रहा हो तो तत्काल 1090 पर फोन करके सूचित करे। पुरूषों के लिए संदेश है कि पुरूष व्यक्ति महिलाओं का सम्मान करे, कोई महिला के साथ हिंसा करता है या असम्मानजनक तरीके  से व्यवहार करता है तो आप अनदेखा न करे तत्काल 112 को सूचित करें।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.