शौचालयों का मरम्मत नहीं हुआ तो होगा सत्याग्रह:- दुर्गेश

आज दिनांक 26 सितंबर 2022 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर की बैठक विकास भवन में संपन्न हुई जिसमें परिषद से सभी संबद्ध संगठनों को द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव कराने हेतु निर्णय लिया गया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहां के जिन संबद्ध संगठनों का अधिवेशन 2 वर्ष पूर्ण हो चुका है उसे 30 अक्टूबर तक करा कर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध करावे, उन्होंने विगत वर्षों में 5-11-2019 से 6-11-2019 तक विकास भवन गाजीपुर के शौचालय की मरम्मत को लेकर के विकास भवन के प्रांगण में सत्याग्रह किया गया था,,जिसमें जिला विकास अधिकारी गाजीपुर के द्वारा 15 दिन के लिखित आश्वासन पर सत्याग्रह समाप्त कराया गया था,विकास भवन में स्थित शौचालय की मरम्मत करा दिया जाएगा,किंतु आज तक विकास भवन में किसी भी शौचालय का मरम्मत नहीं कराए गए हैं,जिससे विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारियों /कर्मचारी दूर दराज से आए आगंतुकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, अगर विकास भवन के शौचालयों का मरम्मत नहीं कराया जाता है, तो एक बार पुनः विकास भवन सत्याग्रह किया जाएगा, परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि जिन संगठनों का संबद्धता शुल्क नहीं जमा है,उसे जमा कर दें क्योंकि आने वाला समय संघर्ष का है,परिषद के मुख्य सलाहकार एस0पी0गिरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिन संगठनों के जो भी समस्याएं हैं,परिषद की बैठक में दे सकते हैं, जिससे संबंधित अधिकारी से निस्तारित कराया जा सके प्राथमिक शिक्षक संघ के दिनेश यादव ने कहा कि परिषद के साथ शिक्षक संघ खड़ा है, और आने वाले समय में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर से कर्मचारी और शिक्षक लामबंद होंगे परिषद के संप्रेक्षक राकेश कुमार पांडे ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के अधिवेशन में कर्मचारियों से पहुंचने का अपील किया। उक्त बैठक में आलोक कुमार राय, विनोद कुमार पांडे, गिरजा शंकर कुशवाहा, अमित कुमार, बालेंद्र त्रिपाठी,अभय कुमार सिंह अखिलेश कुमार सिंह, आदित्यनाथ विजेता रमेश कुमार पांडे,अनिल कुमार गोस्वामी, कुंदन सिन्हा रमेश कुमार,हनुमान यादव,शमीम आलम, राजेश कुमार,रामधनी,अजमत, रितेश श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार मौर्या, दिनेश सिंह यादव,चंद्रभान सिंह,मुन्नू लाल ,आदि लोग उपस्थित रहे,बैठक की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन आलोक कुमार राय ने किया

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.