जवान की हादसे में निधन
ग़ाज़ीपुर।दिलदारनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी आर्मी में रोलर चालक के पद पर तैनात जवान की हादसे में बीते 24 सितंबर को अरुणाचल में निधन हो गया। परिजनों ने मंगलवार को पार्थिव शरीर आने की संभावना जताई है।
बतादें की नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के निवासी अभिमन्यु सिंह (33) सीमा सड़क संगठन में रोलर चालक के पद पर चाइना बार्डर पर लिंगटिंग में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान कार्य करने के लिए रोलर लेकर सड़क मार्ग से कहीं जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर रोलर खाई में पलटने से वह घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अरुणाचल के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 24 सितंबर को उनका निधन हो गया। जवान अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे।