वरिष्ठ पत्रकार को गाजीपुर पत्रकार एशोसिएसन ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। सरैया गांव के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार वैभव वर्धन का मगंलवार की आज सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। पीजीआई चंडीगढ़ में विगत करीब डेढ़ साल से उनका इलाज चल रहा था। वैभव ने केवल 48 वर्ष की उम्र में इस नश्वर संसार को अलविदा कह दिया। अत्यंत सरल स्वभाव के वैभव पत्रकारिता जगत में एक बड़े नाम थे और आजतक, इंडिया न्यूज समेत कई बड़े चैनल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में काम कर चुके थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में किया जायेगा। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय में आज पत्रकारों में दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देने वालों में अशोक श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, देवव्रत विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, सूर्यवीर सिंह, मोहन तिवारी, अनिल उपाध्याय, आशुतोष त्रिपाठी, रविकांत पाण्डेय, विनोद गुप्ता, सुनील सिंह, प्रभाकर सिंह, शशिकांत यादव, प्रदीप शर्मा, अखिलेश यादव, शशिकांत सिंह, विनय सिंह, शशिकांत तिवारी, कमलेश यादव, शिवप्रताप तिवारी भोलू, विक्की, बबलू राय, प्रमोद सिन्हा, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद यादव, चंद्रमौलि पांडेय, राममनोज त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, शिवेश पांडेय, इन्द्रासन यादव, विवेक चौरसिया, मंजीत चौरसिया, प्रभाकर सिंह, शशिकांत यादव, अभिनव चतुर्वेदी, विशाल पांडेय, अखिलेश यादव, जितेंद्र यादव, विनय यादव, दिनेश प्रजापति, पवन श्रीवास्तव व अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.