बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति

बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति


गाजीपुर। 220 केवी विद्युत उपकेंद्र गाजीपुर पर 132 केवी मेन बसवार के आर फेज के जम्फर के टाईटनिंग का कार्य 2 अक्टूबर दिन रविवार को समय 9 बजे से 9 बजकर 40 मिनट कुल 40 मिनट प्रस्तावित है। जिसमे 132 केवी उपकेंद्र भदौरा एवम 132 केवी जमानिया एवम गाजीपुर घाट टी० एस० एस० एवम 132 केवी सुखवीर एग्रो की विद्युत आपूर्ति 2 अक्टूबर को समय सुबह 9 बजे से 9 बजकर 40 मिनट कुल 40 मिनट तक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्य पूर्ण न होने पर कुछ समय का परिवर्तन संभव है। इमरजेंसी कोड आने पर शट डाउन को निरस्त भी किया जा सकता है। यह जानकारी मुकेश कुमार सिंह सहायक अभियंता 220 केवी उपकेंद्र गाजीपुर ने दी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.