
ग़ाज़ीपुर (जखनिया)। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया, इसी क्रम में मंडल जखनिया प्रथम में मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग है। वृक्ष हरा भरा रहेगा तभी वातावरण शुद्ध रहेगा, लोगों को रोगों से मुक्ति मिलेगी और स्वच्छ अक्सीजन मिलता रहेगा। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से पूरे समाज में एक नया परिवर्तन लाया है, लोगों को स्वच्छता और वातावरण शुद्ध रखने के प्रति जो उन्होंने पहल किया आज सार्थक नजर होता नजर आ रहा है। लोग उनसे अनुकरण करके हर जगह धरा को हरा भरा बनाने में लगे हुए हैं, समाज में वातावरण को शुद्ध करने की मुहिम छिड़ी हुई है और इसका पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों की काफी बढ़ चढ़कर सहभागिता है और आज जखनिया के हर बूथ पर वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रशांत सिंह, वनरक्षक अनिल मौर्य, आशीष, सुभाष, पिंटू, सोनू, दुर्ग विजय, विनोद चौहान, सुरेंद्र कुमार सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।






