डीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा…..


गाजीपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का उद्घाटन शनिवार को सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय गोराबाजार परिसर से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव डा0 आनन्द मिश्रा प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज ने आशा/आगनबाडी रैली, फॉगिंग, सेनेटाईजेशन, एण्टीलार्वा छिड़काव वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी  ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस के साथ ही दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा। यह अभियान प्रत्येक वर्ष चलता है। इस हेतु इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एंव अन्य सहयोगी विभाग, आशा, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बिमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा, जिससे संचारी रोगो से लोगो को ग्रसित होने से बचाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर बेहद ध्यान देने को कहा। उन्होने कहा कि दस्तक अभियान 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जायेगा। ऐसे में जे0ई0, ए0ई0एस0 तथा अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगो के दृष्टिगत किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई न बरती जाये। उन्होने कहा कि सभी विभाग मिलकर इंसफेलाईटिस, मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनियां, कालाजार, डायरिया आदि संचारी रोगो से जुडे़ आशंकाओ को देखते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर लगकर इस अभियान को सफल बनायेंगे तथा बनाये गये माइक्रोप्लान के तहत अपने-अपने कार्याे को मूर्त रूप प्रदान करेगे। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एंव उसके साथ अन्य विभागो के द्वारा समन्वय स्थापित कर गॉव-गॉव मे लोगो को बिमारियों के बारे मे जागरूक किया जायगा और उन्हे दवाएॅ मुहैया करायी जायेगी तथा  अन्य रोगो से ग्रसित जरूरतमंदो को भी चिन्हित करते हुए उन्हे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में नगर पालिका एंव नगर पंचायत विभाग द्वारा  साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन, एण्टीलार्वा का छिड़काव, पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का प्रयोग के साथ नालियो/नालो की सफाई, हैण्ड पंम्पो का चिन्हिकरण, झाड़ियो की कटाई, पशुओ एवं सुअर बाड़े के स्थानो पर साफ-सफाई एंव कीटनाशक दवाओ का छि़ड़काव किया जायेगा। तालाब व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये। उन्होने कहा कि दस्तक अभियान में  निगरानी समिति अपने-अपने क्षेत्रो की आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक जनमानस के लिए बेहद आवश्यक है। इसके लिए  जागरूकता बेहद जरूरी है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हमारी आशा, आगनवाड़ी बहने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के प्रत्येक परिवारो मे जाकर उन्हे जागरूक करेगीे तथा उनके स्वास्थ की जानकारी लेते हुए रोग से ग्रसित लोगों को दवाए उपलब्ध कराते हुए जरूरत पड़ने पर उन्हे अस्पताल मे भी भर्ती करायेगी। इस अवसर पर  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राजेश सिंह, आशा, आगड़वाडी कार्यकत्री, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.