ऑल इंडिया पुलिस ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीत सिद्धार्थ ने बढ़ाया मान
दिल्ली में आयोजित हुई थी ऑल इंडिया पुलिस ताइक्वांडो स्पर्धा


इससे पूर्व दो बार ऑल इंडिया पुलिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया है मान
गाज़ीपुर। दिल्ली के आईजी स्टेडियम में संपन्न ऑल इंडिया पुलिस ताइक्वांडो स्पर्धा में जिले के सिद्धार्थ सिंह ने कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि वे इस समय असम में तेजपुर स्थित सलोनीबारी के सशस्त्र सीमा बल में तैनात हैं और वहाँ ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं। सिद्धार्थ सदर क्षेत्र के रौज़ा स्थित इंदिरा नगर कालोनी के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली में हुए ऑल इंडिया पुलिस ताइक्वांडो स्पर्धा में हिस्सा लिया तथा बेहतर प्रदर्शन किया। दाएं पैर में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। इससे पूर्व सिद्धार्थ ने ऑल इंडिया पुलिस में दो बार स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। उनके कांस्य पदक जीतने पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, कोषाध्यक्ष सरफराज खान, ताइक्वांडो कोच मनोज कुमार, सत्यदेव पांडे, विजय कमला साहनी, अजय कुमार शर्मा, रवि कुमार व चित्रांश राय सहित परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर की।





