


गाजीपुर। 2 अक्टूबर को शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी व सहायक मैनेजर डॉ मीना अदहमी ने लाल बहादुर शास्त्री व गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी ने सभी को गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती की बधाई दी। उन्होंने हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए ‘प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए’ सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों से प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की। उसके पश्चात् गांधी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजाराम’ एवं ‘वैष्णव जन ते’ कक्षा ११ की शुभ्रा पांडेय व कक्षा १० के पुष्कर जी उपाध्याय एवं आस्था पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया। भजन के बाद पुष्कर जी उपाध्याय ने अपना भाषण प्रस्तुत किया, जिसमें गाँधी जी की अंग्रेज़ों के सामने निर्भीकता व उनके आदर्शों को प्रस्तुत किया गया। गाँधी जयन्ती पर प्री-प्राइमरी के एल के जी के छात्र आनंद उपाध्याय ने गाँधी जी का स्वरुप धारण करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। विद्यालय की सहायक मैनेजर डॉ मीना अदहमी ने अपने उद्बोधन में गाँधी जी के आदर्शों को बताया और बताया की हमें छात्र छात्राओं को हमेशा सत्य बोलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ प्रीति उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा की हमें भी गांधी जी व शास्त्री जी जैसा सादगी भरा जीवन अपनाना चाहिए। विद्यालय में हर वर्ष आज के दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाता है जिसके तहत सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने पूरे विद्यालय की सफाई की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ प्रीति उपाध्याय ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या तस्नीम कौसर, प्राइमरी की इंचार्ज चन्दना श्रीवास्तव, प्री प्राइमरी की सुपरवाइजर सुनंदा, इकरामुल हक़, राजेशसिंह, योगेश पांडेय, हनीफ़ अहमद, रत्नेश शुक्ला, सीताराम भारद्वाज व अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।








