DM-SP बटन दबाकर करेंगे रावण पुतले का दहन

परंपरागत तरीके से होगा राम रावण युद्ध, एसपी डीएम बटन दबाकर करेंगे रावण पुतले का दहन

गाजीपुर। अति प्राचीन राम लीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में पिछले चार सौ से अधिक वर्षों से चली आ रही चलायमान रामलीला मंचन की प्रमुख लीला रावण दहन, जिसे हम दशहरा या विजयादशमी के रूप में भी मनाते हैं, का आयोजन 5 अक्टूबर (बुधवार) को सांयकाल 8 बजे लंका मैदान में रावण पुतले का दहन गाज़ीपुर के डीएम आर्यका अखौरी एवम एसपी रोहन पी बोत्रे के हाथों किया जाएगा।

कमेटी के मंत्री ओम प्रकाश तिवारी “बच्चा” ने बताया कि स्थानीय लंका मैदान में विजयादशमी का पर्व बड़े धूम धाम के साथ मनाए जाने की प्राचीन परंपरा है। इस अवसर पर वन्दे वाणी विनायको आदर्श राम लीला मण्डल के कलाकारों द्वारा रावणबाडे में राम रावण युद्ध तथा रावण दहन का सजीव मंचन किया जाएगा। कोविड काल के बाद इस बार भव्य रामलीला मंचन का कार्यक्रम किया जा रहा है, भीड़ को देखते हुए अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी गाज़ीपुर द्वारा चार सेट एलईडी लगाकर दशहरा आयोजन का प्रसारण भी किया जाएगा, साथ ही यू ट्यूब पर भी हर मंचन का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। जिसल लाईव लिंक सोशल मीडिया के सभी प्लेट फॉर्म पर उपलब्ध है।

कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार साठ फीट से ज्यादा बड़े रावण बाड़े में साठ फीट के विशालकाय रावण का पुतला बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में, राम रावण युद्ध में राम के हाथों रावण की मृत्यु हो जाने के उपरांत कमेटी के पदेन संरक्षक और सह संरक्षक डीएम गाज़ीपुर और एसपी गाज़ीपुर के हाथों बटन दबा कर आधुनिक रूप से ठीक 8 बजे किया जाएगा। इस बीच भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए दर्शकों से जगह जगह एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है, स्वास्थ सेवाओं, सजेफ सफाई, पुलिस और यातायात की सुरक्षा भी जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त दुरुस्त रखी जाएगी। कमेटी द्वारा जनता से आग्रह है कि रावण बाड़े के पास नजदीक जाकर सेल्फी लेने की कोशिश न करें और अपने परिवार का साथ न छोड़ें। रावण दहन के समय अपने स्थान पर खड़े होकर लीला का आनंद लें। लंका मैदान के कुल चारों गेट पर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम हैं, आराम से बाहर निकलें, पहले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को रास्ता दें और पॉकेट मारों और अवांछनीय तत्वों से स्वयम भी सतर्क रहें। 6 अक्टूबर को सकलेनाबाद में परंपरागत तरीके से भरत मिलाप का कार्यक्रम नियत समय से होगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.