श्रीराम सपरिवार अयोध्या के लिए प्रस्थान


गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में 7अक्टूबर सुबह सकलेनाबाद पहाड़खॉ पोखरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से बाजे-गाजे व हाथी घोड़े पर सवार होकर श्रीराम जानकी लक्ष्मण हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पहाड़खॉ पोखरा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से शुरू होकर महुआबाग, ददरीघाट चौक, राजकीय महिला महाविद्यालय, आमघाट, परसपुरा मुरली कटरा होते हुए हरिशंकरी स्थित श्रीराम सिंहासन पर आकर समाप्त हुआ। बताते चलें कि प्रभु श्रीराम लंका पति महाराज रावण के साथ असुरों पर विजय प्राप्त करके ऋषि मुनियों का दर्शन व आशीर्वाद प्रापत करके पुष्पक विमान पर सवार होकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करते है। उधर अयोध्या वासी श्रीराम के आने की प्रतीक्षा करते हैं पूरे अयोध्या को ध्वज पताकाओं से भव्य सजावट किया जाता है। माताए दरवाजे पर आरती की थाली लिए श्रीराम के आने का प्रतीक्षा करती है। इतने में आकाश मार्ग से पुष्पक विमान के आने की अवाज सुनाई देती है। कहा है कि चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहें सब कोई। गड़गड़हट की आवाज के साथ श्रीराम की अवाज सुनाई देती है। पूरे अयोध्यावासी श्रीराम के स्वागत के लिए दौड़ जाते है। इतने में श्रीराम लक्ष्मण सीता हनुमान जामवंत अंगद पुष्पक विमान से उतरकर माताओं सहित अयोध्या वासीयों का अभिवादन करते है। शोभा यात्रा के दौरान कमेटी की ओर भजन कीर्तन के आयोजन किया गया था शोभा यात्रा में भरत शत्रुघ्न बाजे गाजे व घोड़े हाथी पर सवार होकर आगे चल रहे थे। शोभा यात्रा में मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबन्धक वीरेश राम वर्मा, उपप्रबन्धक मयंक तिवारी, पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी पत्रकार, रामसिंह यादव, विजय कुमार, मोदनवरल आदि है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.