अधिवक्ताओं के सर की छत थे मुलायम सिंह यादव:रामनारायन कुशवाहा

अधिवक्ताओं के सर की छत थे मुलायम सिंह यादव:रामनारायन कुशवाहा

ग़ाज़ीपुर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में स्व.राकरन दादा स्मृति हाल में समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन के उपरांत श्रृद्धांजलि सभा आयोजित हुई।
इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस श्रृद्धांजलि सभा में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें देश का महान नेता बताया।
पूर्व विधायक रामनारायन कुशवाहा एड.ने उनसे जुड़े तमाम संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि मुलायम सिंह जी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर का निर्माण कराया था । उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जी को अधिवक्ताओं की असुविधा का पूरा ख्याल था , उन्हें इस बात का ज्ञान था कि चैम्बर के अभाव में अधिवक्ताओं को कचहरी में बैठने में असुविधा होती है। उन्हें चाय और पान की दुकानों पर अपनी फाइल और बस्ते को रखने के लिए मजबूर होना पड़ता था। अधिवक्ताओं के इसी असुविधा को ध्यान में रखकर उन्होंने पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट परिसर में चैम्बर बनाने के लिए 50-50लाख रूपया दिया था।
एक तरह से यह कहा जाय कि मुलायम सिंह अधिवक्ताओं के सर की छत थे ।
इस बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश सिंह,रणधीर सिंह,जीतनारायन सिंह,श्री कांत तिवारी,सर्वेश सिंह,आनन्द राजभर, सुरेश कुशवाहा , मुन्ना राजभर, रामानंद गौतम , रमेश यादव आदि उपस्थित थे। इस श्रृद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट बार संघ के पूर्व अध्यक्ष काशीनाथ राय और संचालन महामंत्री धर्मचंद यादव ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.