नकल की शिकायत मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार

नकल की शिकायत मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार

गाज़ीपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रारंभिक अर्हता की लिखित परीक्षा को नकलविहीन एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक संग बैठक जिला पंचायत के सभागार में मंगलवार को हुई। इसमें जिलाधिकारी ने बताया कि 15 एवं 16 अक्तूबर को चार पालियों (प्रत्येक दिन दो पालियों) में परीक्षा कराई जाएगी। जिले में निर्धारित 16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 35520 परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए दो जोनल, पांच सेक्टर तथा 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि केंद्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, केंद्रों का निरीक्षण करने एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक या दो-दो स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि नामित अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का परीक्षा से पूर्व भ्रमण कर वहां भौतिक सत्यापन कर वहां सीसीटीवी कैमरे, पेयजल एवं अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित कर लें। परीक्षा में कहीं भी किसी भी प्रकार की नकल होने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित केंद्र व्यवथापक स्वयं जिम्मेदार होंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.