36 लोगों पर मुकदमा दर्ज,मची अफरा-तफरी

36 लोगों पर मुकदमा दर्ज,मची अफरा-तफरी

गाजीपुर। जमानिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवैथा में विद्युत विभाग एवं विजिलेंस के संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 48 घरों को चेक किया गया। जिसमे डायरेक्ट विद्युत चोरी करते हुए 10 लोगों को पकड़ा गया, 24 लोगों को मीटर बायपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया, जो सभी के खिलाफ बिजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। वही मौके पर 12 नया मीटर स्थापित किया गया। अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि देवैथा गांव में 80% लोग मीटर बायपास करके फिक्स बिल बहुत दिनों से जमा कर रहे हैं, ऐसे लोगों की सूची भी मेरे पास है जल्द ही सभी लोगो को नोटिस भेजकर राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में रिकवरी की जाएगी। ऐसे लोगो के खिलाफ बिजिलेंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वही शिकायत बराबर मिल रही थी लोग बिल जमा नहीं कर रहे है, ज्यादातर लोग अवैध तरीके से विद्युत उपभोग कर रहे है,जिसकी वजह से बराबर गांव का ट्रांसफार्मर जल जाता है एवं आए दिन गांव में तार टूटकर गिर रहा है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि देवैथा गांव में लाइन लॉस बहुत ज्यादा है जो बराबर चेकिंग अभियान चलता रहेगा,जो भी बकायेदार उपभोक्ता है वह अपना बिल तत्काल जमा कर दे। समय से अपना मीटर रीडर से चेक करके सही बिल समय पर प्राप्त करे एवम मीटर कोई बाईपास न करे एवम जिसका कनेक्शन नही है वे लोग तत्काल झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन कनेक्शन करा ले,अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर एफआईआर के साथ साथ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से बिजिलेंस इंस्पेक्टर स्वदेश सिंह, बिजिलेंस जेई पंकज चौहान,सहायक अभियंता कमलेश प्रजापति,अवर अभियंता तपस कुमार सहित समस्त विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.