समस्याओं को लेकर अवर अभियंताओं ने की बैठक


गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक शुक्रवार को संगठन भवन 132 के वी अंधऊ पावर हाउस पर आयोजित किया गया। जिसमे अवर अभियंता संवर्ग को आए दिन क्षेत्रों में कार्यों के दौरान आ रहे व्यवहारिक समस्याओं, ज्वलंत मुद्दों पर व्यापक रुप से चर्चा किया गया। सभा में जिले के समस्त अवर अभियंता व सहायक अभियंता सम्मिलित हुए। जनपद अध्यक्ष रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देष पर किए जा रहे राजस्व वसूली में बहुत सारी परेशानीया आ रही हैं, जैसे
टीम को सुरक्षा, पुलिस बल दिया जाए, असमाजिक सरारती तत्वों से बचाव हेतु जोकि विद्युत बिल वसूली में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करते हैं, प्रतिदिन जनपद में कहीं न कहीं टीम के साथ मारपीट की घटनाएं घटित होती रहती है, अगले दिन पुनः निर्दोष अवर अभियंता बिना सुरक्षा के कार्यवाही के डर से कार्य करने को विवश हैं। जनपद उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने अपने वक्तव्य में बताया कि बार बार पत्र के माध्यम से
लाइन अनुरक्षण पर कार्य के दौरान व लाइन के विच्चेदन हेतु निविदा कर्मियों को तय मानक के अनुरुप सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे निविदा कर्मियों के दुर्घटित होने की प्रबल संभावना बना हुआ है, सायद उच्चाधिकारी किसी अनहोनी घटना का इंतज़ार कर रहे हैं जो तमाम आनलाइन कार्यों के निष्पादन हेतु लैपटॉप व कंप्यूटर ऑपरेटर व ब्रॉडबैंड नेट कनेक्टिविटी इत्यादि की व्यवस्था उपकेंद्रों पर नहीं की जा रही है और स्टाफ को पर्याप्त प्रशिक्षण भी नहीं दिया जा रहा है जिससे कार्य निष्पादन में व्यवधान हो रहा है। वही पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्या द्वारा बताया गया कि उपकेंद्र की पैनल की ट्रिपिंग खराब हैं, तार टूट जाने पर पैनल ट्रिपिंग नहीं होता, जान मॉल का खतरा बना रहता है, इसके संबंध में अवर अभियंता के पत्र के वावजूद भी समाधान नहीं है। घटना घटित होने के बाद निर्दोष अवर अभियंता पर कार्यवाही कर दिया जाता है वही क्षेत्र में अकस्मात पोल व तार टूट जाने खंभे टूट जाने के बाद भी घंटो आपूर्त्ति बाधित होती है, अवर अभियंता को किसी प्रकार की टेंडर की कापी नही दिया गया की पोल, समान स्टोर से साइट तक कौन उठाएगाl क्षेत्र में पोल खड़ा के लिए गाड़ी इत्यादि भी उपलब्ध नहीं हो पाती है जिससे आपूर्ति बाधित रहती और उपभोक्ताओं का रोष का सामना करना पड़ता है एवम आगामी भविष्य हेतु दिए गए, जर्जर तार व परिवर्तक क्षमता वृद्धि का प्राक्कलन अभी तक लंबित है कोई कार्यवाही नहीं हो रही। केवल जल जाने तार टूट जाने ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए आवश्यक लॉग व खूंटी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने से आपूर्ति में व्यवधान होता है जिससे राजस्व वसूली में भी परेशानी होती है। जूनियर इंजीनियर के साथ क्षेत्रों में आ रही परेशानियों और प्रबंधन द्वारा बिना मैन मटेरियल और मनी उपलब्ध कराएं एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया गया साथ ही प्रबंधन का उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु ध्यानाकृस्ट कराया।
आज की सभा में मुख्य रूप से जिले के समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत एसडीओ उपस्थित रहे जिसमे अवर अभियंता रोहित कुमार, मिथिलेश यादव, गुड्डू चौहान, हर्षित राय, तापस कुमार, नीरज कुमार, शशिकांत, जितेंद्र कुमार, कुलदीप, अमित गुप्ता, रमेश कुमार, प्रिंस कुमार, चित्रसेन प्रसाद, राजेंद्र चौबे, अवर अभियंता प्रेमचंद, एके सिन्हा, तपस कुमार, चित्राशेन, दीपक कुमार, सूर्यभान, रामनारायण, उपखंड अधिकारी आर एन विश्वकर्मा, संतोष चौधरी, दीपक कुमार उपस्थित रहे। सभा का संचालन सचिव सौरभ पाठक ने तथा अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष ई रोहित कुमार ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.