बेस्ट टीचर अवॉर्ड से सम्मानित हुए डॉ अकबरे आजम

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अकबरे आजम को “व्यवसायिक उन्नति के लिए सतत शिक्षा केंद्र” द्वारा “डॉ एपीजे अब्दुल कलाम best teacher international award 2022” को रासायनिक विज्ञान में प्राप्त हुआ है। यह संस्था शिक्षाविदों की क्षमता का निर्माण एवं शैक्षणिक व शोध में उनके योगदान को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर मूल्यांकन के उद्देश्य से 2002 से नियमित रूप में प्रकाशित करती आ रही है। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्वान प्राध्यापकों द्वारा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में किए गए योगदान को संस्थान समिति द्वारा पारित होने के बाद उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उनका शोध क्षेत्र भूजल में आर्सेनिक का प्रदूषण है। इससे पूर्व भी उन्हें दो राष्ट्रीय एवं एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उनके द्वारा अब तक 10 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए जा चुके हैं। उन्होंने तीन पुस्तकों का लेखन भी किया है। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.