


गाजीपुर। एम. जे. आर. पी. पब्लिक स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप (कक्षा 3 से 5), जूनियर ग्रुप (कक्षा 6 से 8) और सीनियर ग्रुप (कक्षा 9 से 10) तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के कला शिक्षक राजीव गुप्ता, अनिल कुमार कुशवाहा एवं धनलक्ष्मी वर्मा के निर्देशन में प्राइमरी ग्रुप, जूनियर ग्रुप व सीनियर ग्रुप में सम्पन्न हुई, जिसमें छात्रों द्वारा बनाई गई रंगोलियों में आजादी का अमृत महोत्सव, अमर जवान शहीद, स्टाप रैपिस्ट, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि मुख्य आर्कषण का केंद्र रही। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी गुप में रंगोली नं० 3 प्रथम रंगोली नं0 21 द्वितीय व रंगोली नं0 10 तृतीय स्थान, जूनियर ग्रुप में रंगोली नं० 22 प्रथम, रंगोली नं0 79 द्वितीय व रंगोली नं0 66 तृतीय स्थान व सीनियर ग्रुप में रंगोली नं0 115 प्रथम, रंगोली नं0 95 द्वितीय और रंगोली नं0 109 तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में विद्यालय की सह-प्रबंधक संध्या कुशवाहा, महजबीन बानों व सरस्वती सिंह रहीं।



इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुदर्शन सिंह कुशवाहा, उप-प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, हरि कुशवाहा, राज नारायण कुशवाहा, अनुपमा वर्मा, दिनकर सिंह, भागवत कुशवाहा, संजीव अग्रहरी एवं समस्त शिक्षक गण व छात्र उपस्थित रहे।





