डीएम ने विधायकों संघ की बैठक, बनी पर्यटन प्रस्ताओं की सूची

गाजीपुर। जिला पर्यटन एवं सस्कृति परिषद की बैठक जिलाधिकारी मगंलवार को आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में जमानियां विधायक ओम प्रकाश सिह एवं सदर विधायक जैकिशुन साहू की उपस्थित रहे। बैठक में जनप्रतिनिधयों ने जनपद के प्रमुख घाटो, मंदिरो का सौन्दर्यीकरण, हिस्टोरिकल प्लेस का निर्माण, डाल्फिन प्वाईन्टस, साईवेरियन पक्षियो हेतु ताल का सौन्दर्यीकरण सहित जनपद के ऐसे ऐतिहासिक एवं साहित्याकार जिनका निवास जिले में है उनके भवनो के डेवलेपमेन्ट के लिए प्रस्ताव दिये गये। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रस्तावो का सर्वे करने के बाद स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित करने की बात कही। जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियो संग वार्ता में बताया कि जनपद मे सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से पर्यटन के विकास हेतु अत्यधिक सम्भावनाए है। इसी के दृष्टिगत जनपद के जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर पर्यटन विकास हेतु उनके प्रस्तावो को लेकर उसकी सूची बनायी गयी है। जिसका सर्वे कराने के उपरान्त स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित किया जायेगा। जिससे जनपद की ब्रांन्डिग हो और यहां टूरिज्म का वातावरण बने। उन्होने कहा कि उम्मीद है कि अगले आने वाले समय में जनपद मे टूरिज्म की एक अलग पहचान बनेगी। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेश यादव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी दिव्या तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.