बाल दिवस पर कामायनी दूबे ने दिया बच्चों को उपहार


गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार सोमवार को बाल दिवस विषय पर सेमिनार/कैम्प का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का में किया गया। शिविर में कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्ड विकास अधिकारी अविनाश कुमार, प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक एवं अन्य अध्यापिकाए व छात्र-छात्राए उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का में भाषण, सुलेख एवं चित्रकलां प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल अपचारियों ने देश शक्ति गीत एवं कविताएं सुनाई। प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पूर्णकालिक सचिव द्वारा बताया गया कि बाल दिवस भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर 14 नवम्बर को मनाया जाता है। इस दौरान सचिव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, उन्हे जीवन में अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा समय की उपयोगिता बताई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.