छात्र नेता ने उठाया हमीद सेतु पुल का मुद्दा, दिया डीएम को पत्रक

गाजीपुर। गुरुवार को समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को पत्रक सौंपा। इस पत्रक में वीर अब्दुल हमीद सेतु पुल पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने, पुल के दोनों तरफ दस फीट कि जाली लगाने तथा ओवर लोड वाहनों का प्रवेश वर्जित करने से संबंधित था। दीपक उपाध्याय ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद के नाम पर बने गंगा पुल पर कई वर्षों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है जिससे रात के समय आवागमन करने में दुर्घटना घटने कि स्थिति प्रायः बनी रहती है और साथ ही अंधेरे के आड़ में बालू का खेल खनन माफिया व प्रशासन के साठ-गाठ से जोर-शोर से किया जाता रहा है। कहा कि पुल पर बालू के आवागमन से उसके दोनों तरफ बालू के ढेर पड़े हैं जो तेज हवायें चलने पर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होते हैं तथा पुल के दोनों तरफ जालीदार जाली नहीं होने से लगातार छात्र-छात्राओं द्वारा पुल से गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या किया जा रहा हैं। इन सभी मामले को लेकर आज जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया है और शीघ्र इसपर कारवाई कि मांग कि गयी है, उक्त प्रकरण पर जिलाधिकारी आर्या अखौरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जनहित में तत्काल प्रभाव से स्ट्रीट लाइट लगवाने व पुल के दोनों साइड जालीदार जाली लगाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर छात्र नेता अभिषेक गौण, शैलेश यादव, राहुल, अश्वनी राय इत्यादि मौजूद थे ‌।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.