


गाजीपुर। शुक्रवार को यातायात माह नवंबर के तहत प्रकाश नगर चौराहा पर ऑटो, बस और ई रिक्शा चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 285 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। परीक्षण के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 267 वाहनों का चालान किया गया और 13500 रूपए का सम्मन शुल्क वसूला गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर और यातायात प्रभारी ब्रिज मोहन सहित यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।





