सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

गाजीपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए बुधवार को जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के महाविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालय, सैदपुर बापू महाविद्यालय, मलिकपुरा महाविद्यालय एवं भुरकुंडा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं में किवज में प्रथम स्थान एरम अमानी, द्वितीय स्थान गौतम विश्वकर्मा व तृतीय स्थान विकेश पटेल ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली वर्मा, द्वितीय स्थान अंगूरी खातून व तृतीय स्थान उम्मे रुमान ने प्राप्त किया और निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकेश पटेल, दितीय स्थान इरम अमानी व तृतीय स्थान अनुष्का सिंह ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संयोजक रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ अकबरे आजम ने छात्राओं से ज्ञानात्मक एवं कुशलता के साथ सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने एवं दूसरों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को यातायात से होने वाली दुर्घटना एवं उनसे सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के निर्णायक गण पीयूष, राजेश, सुमन, डॉ उमाशंकर और डॉक्टर विकास सिंह थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.