बंगाल के मालदा में उपचार के दौरान गाजीपुर के जवान की मौत

गाजीपुर। (जंगीपुर) भारत बंग्लादेश सीमा पर पं बंगाल के मालदा मे तैनात सीमा सुरक्षा बल 95 वीं बटालियन के कांस्टेबल अभिषेक तिवारी का रविवार को दौरान चिकित्सा निधन हो गया। जिनका पार्थिव शरीर सोमवार की शाम पैतृक निवास नोनहरा थाना क्षेत्र के चेतनपुर सुभाखरपुर पहुंचा। शव पँहुचते ही महिला पुरुषों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। अभिषेक तिवारी 30 वर्ष पुत्र प्रभा तिवारी निवासी चेतनपुर, सुभाखरपुर दो भाइयों मे बड़े थे और 2013 मे बीएसएफ मे बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। जिनको विगत दिनो ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहाँ कल रविवार को पूर्वाह्न उपचार के दौरान निधनं हो गया। निधन कि खबर पहुचते ही घर गांव के अलावा पुरे क्षेत्र मे शोक कि लहर व्याप्त हो गयी। वही मृतका कि पत्नी तथा एक छ वर्ष की बेटी एवं चार वर्ष के अबोध पुत्र का रो.रो कर हाल बेहाल है तथा माता पिता बेसुध है। शव के घर पहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छे लाल गुप्ता, मनोज सिंह, अवधेश राजभर, राकेश यादव, प्रमोद राय और युवा नेता विवेकानंद पांडेय सहित अन्य ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना श्रद्धांजलि दी और जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.