


गाजीपुर। बुधवार को जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना के कुल 288 ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्य की धीमी गति के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की गई, साथ ही साथ कार्यदाई संस्था को कार्य में तेजी लाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। इस मौके पर तत्काल 20 भूमि विवादों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने जिन-जिन स्थानो पर कार्य प्रारम्भ नही हुआ वहा अगले दिन से ही कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता मोहम्मद कासिम हाशमी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, डीपीएमयू , टीपीआई एवं कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।





