अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई राजेन्द्र बाबू की जयंती

गाजीपुर। शनिवार की देर शाम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नियाजी मुहल्ले स्थित सुशील चन्द्र वर्मा एडवोकेट के आवास पर अमर शहीद खुदीराम बोस और स्वाधीनता सेनानी डॉ राजेन्द्र बाबू की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बताए रास्ते पर चल कर देश सेवा करने का संकल्प लिया। डॉ राजेन्द्र बाबू की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर मशहूर अधिवक्ता रहे स्व.कामेश्वर नाथ वर्मा को मरणोपरांत डॉ राजेन्द्र बाबू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने उनको दिया जाने वाला प्रशस्ति पत्र उनके बेटे सुशील चन्द्र वर्मा और नरेंद्र कुमार वर्मा तथा उनकी पत्नी को सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, अरुण सहाय, राजेंद्र अस्थाना, अरविंद मिश्रा,संदीप वर्मा, पवन वर्मा,अमित खरे, प्रमोद सिन्हा,गौरव खरें,विनीत श्रीवास्तव, परमानन्द श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव,अति प्राचीन रामलीला समिति के मंत्री बच्चा तिवारी, चित्रगुप्त वंशीधर सभा के मंत्री अजय श्रीवास्तव,वेदप्रकाश,मधुरकांत,प्रीतम कुमार, राजेंद्र कुशवाहा, विजेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह,वासिफ आलम आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.