सब डिविजन काशिमाबाद कार्यालय का हुवा उद्घाटन।



कासीमाबाद। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय कासीमाबाद जो पहले किराए के भवन शहर छेत्र के मिश्राबाजार में था। अब कस्बा कासीमाबाद में नए भवन का उद्घाटन अधिशाषी अभियंता प्रथम मनीष कुमार के द्वारा मंगलवार को किया गया। उन्होंने बताया कि कासीमाबाद उपखंड के अंतर्गत पांच उपकेंद्र कासीमाबाद, मायापुर, नया बहादुरगंज,पुराना बहादुरगंज, मडहौर, झोटरी को जोड़ा गया है, जिसमे लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी। जिसमे सभी उपभोक्ता समय से अपने बिल का भुगतान, बिल रिवीजन, न्यू कनेक्शन एवम अन्य संबंधित समस्याओं का निस्तारण उपखंड अधिकारी द्वारा आसानी से करा सकेंगे। उद्घाटन में मुख्य रूप से सहायक अभियंता कासीमाबाद संजीव भास्कर, अवर अभियंता राजनारायण सिंह, रोहित कुमार एवम समस्त उपखंड के विद्युत कर्मचारी सहित संविदा कर्मी और मीटर रीडर मौजूद रहे।





