स्वर्ण पदक की उपाधि से नवाजा गया उमेश यादव

गाजीपुर। शिक्षा के क्षेत्र मे जिले के लाल ने फिर कमाल किया है। बनारस स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत जिले के मोहम्दाबाद निवासी महेंद्र सिंह यादव के पुत्र उमेश यादव को हाल ही में हुए संपन्न दीक्षांत समारोह मे पांडुलिपि विज्ञान और पुरालेख विद्या विभाग में स्वर्ण पदक की उपाधि से नवाजा गया। यह पदक उन्हें अपने विभाग में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन हेतु प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर परिवार, मित्रों तथा अन्य सभी स्थानीय लोगों में हर्ष व्यक्त किया। उमेश का मानना है कि दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है, महामना पंडित मदनमोहन मालवीय को अपना आदर्श मानते हुए अपने पढ़ाई में 100% दिया। इस स्वर्ण पदक का सारा श्रेय उमेश ने अपने माता पिता और गुरुजन को दिया। इसके पूर्व में उमेश ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी से एलएलबी भी पूर्ण किया है और मौजूदा समय में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे है। उमेश बताते है कि उनका मेडलिस्ट होना ज़िले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा से कम नहीं है। इससे जिले के युवा शिक्षा के क्षेत्र में चढ़बढ़ कर हिस्सा लेंगे और जिले का नाम निरंतर रौशन करेंगे। ज्ञात हो कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश के तीन श्रेष्ठ विश्वविद्यालय मे वर्षों से अपना स्थान बनाए हुए है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.