



गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारर्दशी तरिके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी अर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नगर पंचायत बहादुर गंज के कई बुथो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैम, विद्युत, शौचालय, पेयजल आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कमियों को अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने का सम्बन्धित को निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।





