153 करोड़ के प्लान्ट का डीएम ने किया निरीक्षण, कहा…..


गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को देवकठियां (जंगीपुर) में बनाये जा रहे एस टी पी प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माणाधीन परियोजना की जॉच करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि यह नमामी गंगे परियोजना के अन्तर्गत सीवरेज ट्रिटमेंट प्लान्ट का 153 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसमे 15 साल का कन्ट्रक्शन एवं मेन्टिनेंस आपरेशन सम्मिलित है। यह 21 एम एल टी का एस टी पी है, जो फंग्सलन है। उन्होने बताया कि इस प्लांट के माध्यम से जो भी सीवरेज नगर पालिका क्षेत्र से जनरेट होगा वह इससे शुद्ध होकर गंगा नदी मे छोड़ा जायेगा व सेफ होगा। जिससे गंगा नदी के पानी की क्वालिटि शुद्ध रहे। आज निरीक्षण के दौरान मौके 55 श्रमिक कार्यरत पाये गये। जिस पर उन्होने मजदूरो की संख्या बढाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कार्य भी मानक के अनुरूप संतोषजनक पाया गया। उन्होने बताया कि परियोजना का 1 माइल स्टोन पूरा हो चुका है। शेष 3 माइल स्टोन 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। यह पूरी परियोजना का निर्माण माह जनवरी 2024 तक पूर्ण हो जायेगी तथा जो भी सीवर लाईन बिछ रही है उसे इस परियोजना से जोड़ दिया जायेगा। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, डी एस टी ओ, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.