एमएलसी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ


गाज़ीपुर।रविवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ गाजीपुर के समस्त नवनिर्वाचित ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष मंत्री एवं कोषाध्यक्ष का शपथ ग्रहण के साथ-साथ प्रदेश इकाई में शामिल किए गए प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन लाल एवं संचालन जिला संयोजक अजय कुशवाहा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह “चंचल”रहे। चंचल सिंह ने समस्त नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री एवं कोषाध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्या हमारे संज्ञान में लाई जाएंगे उसको मेरे स्तर से समाधान करने हेतु प्रभावी कार्यवाही किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि सफाई कर्मचारी संगठन को जल्द ही मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं पूरी अपनी टीम के साथ सफाई कर्मचारियों के संघर्षों में सहयोग प्रदान करूंगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने भी समस्त नवनिर्वाचित ब्लॉक पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहां की सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्याएं होंगी उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर मेरे स्तर से किया जाएगा। जिला अध्यक्ष रोशनलाल सफाई कर्मचारी साथियों की समस्याओं से जिला पंचायत राज अधिकारी एवं एमएलसी को अवगत कराते हुए कहा कि महिला विकलांग पति पत्नी हम गंभीर बीमारी से ग्रसित सफाई कर्मचारी साथियों की तैनाती अत्यधिक दूरी पर किया गया है जो शासनादेश के विपरीत है,साथ ही जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह के पास तारीख तक अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाना चाहिए। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू ने एमएलसी साहब से संघ कार्यालय आवंटन करने हेतु आग्रह किया। शपथ ग्रहण के दौरान प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला महामंत्री ईश्वर यादव, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रमेश कुमार गुप्ता, संयुक्त मंत्री कालेश्वर रावत,रामप्रकाश गुप्ता, जिला सरक्षक जितेंद्र सिंह, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजेश यादव, संतोषी राय, जानकी पूनम गोस्वामी अजय कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष जवाहिर बिंद, ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः सुरेश यादव, शंकर वर्मा, विशाल कुमार, विनोद कुमार, राम सिंहासन, राम हंसराज कुशवाहा, राकेश मोहन, राम नगीना सिंह यादव, राजन यादव, जयप्रकाश यादव, राजनाथ राम, राजेश यादव, अरुण कुमार, राजकुमार, कन्हैयालाल, अनिल कुमार यादव आदि सैकड़ों सफाई कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में जिला अध्यक्ष रोशनलाल ने समस्त उपस्थित साथियों एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।













