
गाजीपुर। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि को शाह फैज पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी ने बापू के बलिदान को याद किया और उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील किया। भारत की आजादी में बापू के योगदान को भला कौन भुला सकता है। मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन है। ऐसी सोच रखने वाले बापू ने पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। अहिंसा पथ का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर शाह फैज पब्लिक स्कूल में उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा। आज की प्रार्थना सभा भी बापू पर ही आधारित थी जिसमें देश के लिए बापू के बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य तस्नीम कौसर, उप प्राचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय, कोऑर्डिनेटर नेहा कुरेशी सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी संग छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।





