
गाजीपुर। बीते दिनों नन्दगंज थाना क्षेत्र के सोनौली गाँव के पास एक अज्ञात नवजात शिशु गम्भीर हालत में पड़ा था। जिसकों पुलिस और महिला चाईल्ड लाईन के सहयोग से महिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा था। लेकिन अज्ञात नवजात शिशुके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने का एडवाइज दे दिया। जिसकी सूचना महिला चाईल्ड लाईन की कर्मचारी अर्चना सिंह द्वारा कुँवर वीरेन्द्र सिंह को दी गई। कुँवर वीरेन्द्र सिंह मासूम बच्चे के लिए बिना समय गवाए ब्लड बैंक पहुँचकर अपना ब्लड दान करके नवजात शिशु को ब्लड चढ़वाया और नया जीवन दिया। अबतक कुँवर वीरेन्द्र सिंह ने अपना 34 बार रक्तदान कर चुके हैं।







