
गाज़ीपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का 15 फरवरी को जनपद में आगमन हो रहा है । वह करीब 1 बजकर 30 मिनट पर लंका मैदान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एसपी पाण्डेय की बेटी की विवाह में सम्मिलित होंगे। उसी वक्त वह लंका मैदान में पत्रकार वार्ता भी करेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,अरुण कुमार श्रीवास्तव ने दी है।