गाजीपुर। सारनाथ-साहूपूरी लाइन के 220 केवी उपकेंद्र भदौरा पर लीलो लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उक्त लाइन चंदौली एवं गाजीपुर के ग्राम कुंडाखुर्द, पड़ाव, मवायीकला, रुपेठा, बलिहारपुर, खोर, पियरी, गोपालपुर, शेकथा, नाथपुर, दगेशरी, रामपुर, सकलडीहा, भुपौली, धानापुर, जमानिया, दिलदारनगर, भदौरा आदि गांवों से होकर गुजर रही है। 24 फरवरी को दिन में 12 बजे या उसके बाद उक्त लाइन में बिजली आपूर्ति की जाएगी। यह जानकारी अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने है। उन्होंने उक्त संबंधित गांवों के लोगों से अपील किया है कि सुरक्षा की दृष्टि से लाइन से कृपया दूरी बनाए रखे।





