नितिन गडकरी के आगमन को लेकर बनाई गई रणनीति

रेवतीपुर (गाजीपुर)। ब्लाक के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रतिनिधियों के साथ मंडल प्रभारी की बैठक हुई । इसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। बैठक में चितबड़ागांव मे 27 फरवरी को होने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की रणनीति बनायी गयीं। संयोजक पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाला यह पहला ग्रीन फिल्ड है,जिससे पूरा बलिया लोक सभा क्षेत्र आच्छादित है। इसमें मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोगो की उपस्थिति होनी चाहिए। रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने कहा कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद क्षेत्र के किसानों एवं व्यापारियों को लाभ होगा। बैठक में ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश राय, भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ,पीयूष राय, प्रमोद राय, मनोज राय, विपूलेन्द्र प्रताप सिंह रहे।कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर कुशवाहा ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.