


गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 26 वें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें पीजी कालेज की तीन छात्राओं को चांसलर गोल्ड मेडल से नवाजा गया। महाविद्यालय की विद्यार्थी बीपीई पाठ्यक्रम की आकृति राय पुत्री मनोज कुमार राय, एमए इतिहास के छात्रा रही नेहा यादव पुत्री राजनाथ सिंह यादव तथा एमएससी. गणित की मोनिका शर्मा पुत्री सत्य प्रकाश शर्मा को उनके उत्कृष्ट अकादमी प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल मिला।
पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि चांसलर मॉडल से सम्मानित सभी छात्राओं को जल्दी ही महाविद्यालय स्तर पर भी पूर्व सचिव/प्रबंधक जन्म शताब्दी समारोह वर्ष पर सम्मानित किया जाएगा। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं का महाविद्यालय के अन्य छात्रों के साथ औपचारिक संवाद कार्यक्रम के जरिए ,अन्य छात्र-छात्राओं को भी अकादमिक रूप से बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य कार्यक्रमों का आयोजन आने वाले दिनों में होगा। तीनों छात्राओं के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सभी शिक्षक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर किया है।





