एक करोड़ के लागत से नलकूपों का कराया जाएगा जीर्णोद्धार

प्रमुख अभियंता पहुंचे शेरपुर गांव, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
एक करोड़ की लागत से होगा नलकूपों का जीर्णोद्धार


गाजीपुर। प्रमुख अभियंता वाराणसी सोमवार को शेरपुर कलां गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनकर अधिकारियों को समाधान के आदेश दिए। उन्होंने सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी। प्रमुख अभियंता वाराणसी चेतन कुमार माहेश्वरी सोमवार को शेरपुर कलां का दौरा करने पहुंचे। प्रमुख अभियंता के साथ एसी राकेश बिहारी मल्ल, अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड प्रथम राहुल अग्रहरी, लघुडाल कमलेश कुमार, सहायता अभियंता चंद्र प्रकाश राय और अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा श्री माहेश्वरी का फूल मालाओं से स्वागत किया। गांव में आयोजित सभा से पूर्व उन्होंने गांव के आसपास स्थापित 27 नलकूपों का भी मुआयना किया। जहां पर विभाग के अभियंता ने गांव में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। श्री माहेश्वरी ने लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा जारी योजना के तहत गांव में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लेकिन यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। उस समय काफी मुसीबत आती है। इसको ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द स्मार्ट स्टार्ट नलकूपों में लगाने की व्यवस्था की जाएगी। वही एक करोड़ की लागत से क्षेत्र में स्थापित 27 नलकूपों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। जिससे किसानों को फायदा हो सकें। गांव वासियों ने गांव के कई नलकूपों के नाली टूटने और अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। प्रमुख अभियंता ने समस्याओं शीघ्र दूर करने के लिए कहा। सभा को विनोद राय, नमोनारायण राय, गुप्तेश्वर तिवारी, रविन्द्र राय, शिवबदन राय, पंडा राय, मुरारी राय, मुनटुन राय, ओमप्रकाश सिंह व गांव के सम्मानित लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जेपी राय और संचालन राजेन्द्र राय (पूर्व अध्यापक कलकत्ता) ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.