


गाजीपुर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भांवरकोल थाना पर नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय तथा मीटिंग हॉल/शेड का फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस दौरान थाना परिसर में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि नया थानाध्यक्ष कार्यालय बनने से थाने पर आने वाले फरियादियों को यहां बैठने में सहूलियत होगी। उन्होंने लोगों से यह अपील किया कि क्षेत्र में होने वाले किसी भी अवैध गतिविधि व अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी दें। इससे अपराधों को नियंत्रित करने में आसानी होगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, थाना प्रभारी सत्येंद्र राय तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद थे।







