
गाज़ीपुर।सोमवार को विकास भवन में कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा गुलाल की होली खेली गई।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूरी टीम के साथ विकास भवन के अधिकारी और कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी। बेसिक के लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार द्वारा सभी कर्मचारी पदाधिकारियों को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। साथ मे नरेंद्र विश्वकर्मा विकलांग अधिकारी,अंशुल मौर्या जिला पंचायत राजधिकारी द्वारा भी गुलाल कर्मचारियों को लगाया गया।
इस अवसर पर रोशन लाल,आमित कुमार, जयप्रकाश बिंद, अजमत, रामधनी, रितेश, कुंदन, झब्बू, अमरनाथ राजेश यादव विनोद,शिवकांत, जितेंद्र सिंह सुरेश, केदार सोनकर, रमेश यादव, संजय, गोविंद,आदि मौजूद रहे।









