
फूलों की होली खेल, पेश की मिसाल…
गाज़ीपुर। यूं तो जनपद में होली की धूम चारों तरफ रही होली के दूसरे दिन जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया जिस का सिलसिला अभी भी जारी है लेकिन इस बीच समाज को जागरूक करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई जी हां गाजीपुर शहर के समीप रौजा स्थित आवास विकास कॉलोनी में फूलों की होली खेली गई।

आवास विकास रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से कॉलोनी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न जातियों और धर्मों के लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली और समाज को संदेश दिया की होली के दिन खुशियां जरूर बनाएं लेकिन केमिकल वाले रंगों और अश्लील गानों से दूरी बनाएं जिससे हमारा समाज स्वच्छ मानसिकता की ओर अग्रसर हो सके।

इसी कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य महेश यादव, रजदेपुर के ग्राम प्रधान जोगी यादव, मशहूर गायक मदन राय और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह का संगठन के कोषाध्यक्ष प्रहलाद कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सलाहकार कैलाश नाथ तिवारी और राणा प्रताप सिंह ने ऑर्गेनिक अबीर लगाकर और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी को ऊंच-नीच की भावना से ऊपर उठकर समाज के विकास के लिए एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन संगठन के अध्यक्ष अभिनेंद्र श्रीवास्तव और सचिव बबलू सिंह ने किया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी कॉलोनी वासियों को पूरे देश को एक संदेश देना चाहिए हमें ऊंच-नीच की भावना से ऊपर उठकर अपने कानूनी में साफ सफाई की व्यवस्था रखनी चाहिए साथ ही यह कॉलोनी आवास विकास परिषद की तरफ से बनाई गई है पर यहां पर व्यवस्थित पार्क भी है तो पार्क का सुंदरीकरण कर यहां बच्चों के खेलने कूदने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज का माहौल ही एक मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाता है तो हमें अपने आसपास का माहौल ऐसा बनाना है कि हमारे बच्चे एक स्वस्थ और शिक्षित समाज को लेकर आगे बढ़े। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के उपाध्यक्ष आशीष कुमार पांडे, व्यवस्थापक आलोक सिंह व समस्त कॉलोनी वासियों का सहयोग रहा।





