गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार से बी एड सेमेस्टर परीक्षाएं प्रारंभ हुई। महाविद्यालय में कुल आठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयो को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। आज द्वितीय पाली में बी एड प्रथम सेमेस्टर का प्रथम प्रश्न पत्र बाल्यावस्था एवं विकास संपन्न हुआ। इस परीक्षा में कुल 607 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। इसमें से फुल 593 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 14 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पशुपतिनाथ स्मारक महाविद्यालय, शेरपुर की दो छात्राओं को आंतरिक सचल दल द्वारा कक्ष निरीक्षकों की तत्परता से पकड़ा गया तथा उनके विरुद्ध अनुचित साधन प्रयोग करने की कार्रवाई तत्काल की गई। प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने सभी कक्ष निरीक्षकों एवं आंतरिक सचल दल को सचेत रहने की हिदायत दी तथा नकल करते हुए पकड़े जाने पर विश्वविद्यालय पर नियमों के अनुसार कठोर कार्रवाई करने की बात कही।





