

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस का प्रारंभ प्रार्थना एवं योगाभ्यास के साथ हुआ। तदुपरांत वृक्षारोपण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान, पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से बचाव करो, वृक्ष है धरा का आभूषण, इनसे होता है दूर प्रदूषण आदि नारे लगाते हुए छात्राएं ददरीघाट, कोयला घाट होते हुए कलेक्टर घाट होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंची। सायंकालीन संगोष्ठी जिसका विषय “समाज कल्याण योजनाएं” रहा। जिसके मुख्य अतिथि वक्ता रामविलास यादव समाज कल्याण अधिकारी रहे। समाज कल्याण अधिकारी ने बच्चों को छात्रवृत्ति सम्बंधित विभिन्न आवश्यक जानकारी प्रदान की।इसके साथ साथ समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का परिचय दिया और उनसे सम्बन्धित बच्चों के प्रश्नों का उत्तर दिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा अमित यादव ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी डा संगीता ने अतिथि गण का धन्यवाद ज्ञापित किया। डा गजनफर सईद ने कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ राजेश यादव डा सारिका सिंह, डा शिखा सिंह, डा शिवकुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवी उपस्थित रही।







