सपना सिंह और डीएम ने दिव्यांगजनों में वितरित किए उपकरण


गाजीपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन आर टी आई मैदान नवीन स्टेडियम में सोमवार को मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होने 40 दिव्यांगजनो को मोटराईज्डट्राई साइकिल वितरण कर उन्हे शुभकामना दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला दिव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला सूचना एंव विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, सविता सिंह समाज सेवी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.